• 26/03/2023

Smuggler Arrest: तरबूज के बीच छिपा था 2 करोड़ से ज्यादा का गांजा, पुलिस ने जब की चेकिंग तो…

Smuggler Arrest: तरबूज के बीच छिपा था 2 करोड़ से ज्यादा का गांजा, पुलिस ने जब की चेकिंग तो…

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से साढ़े 10 क्विंटल गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 2 करोड़ से 10 लाख बताई जा रही है।

गिरफ्तार किए गए गांजा तस्कर इतने शातिर हैं कि उन्होंने पुलिस की नजरों से बचने के लिए ट्रक में तरबूज के बीच में छिपा कर गांजा ले जा रहे थे। बताया जा रहा है कि महासमुंद की सरायपाली पुलिस को मुखबीर से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद सरायपाली पुलिस की टीम हाईवे पर स्थित बालसी पेट्रोल पंप के पास नाकेबंदी कर तस्करों के वाहन का इंतजार करने लगे।

Also Read: कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA पर हुआ फैसला, जानें खुशखबरी मिली या झटका 

इसी दौरान मध्य प्रदेश पासिंग लाल रंग की स्वराज माजदा गाड़ी को पतेरापाली रोड की ओर से आते देखा गया। पुलिस ने गाड़ी को रोका और पूछताछ की, जिस पर आरोपियों ने गाड़ी के भीतर तरबूज होना बताया। गाड़ी की तलाशी में तरबूज के नीचे 10 क्विंटल 50 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा लेकर ओडिशा से मध्य प्रदेश के पन्ना ले जा रहे थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियो लखन पाल और लीलाधर पाल के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बरामद किए गए गांजा की कीमत 2 करोड़ 10 लाख बताई जा रही है।

Also Read: High Court: विभागीय सजा से प्रमोशन सिर्फ 1 वर्ष ही रहेगा बाधित, हाईकोर्ट ने SI के प्रमोशन का दिया आदेश