• 02/09/2023

छत्तीसगढ़ में नई नियुक्तियों पर स्टाइपेंड समाप्त, CM भूपेश का बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़ में नई नियुक्तियों पर स्टाइपेंड समाप्त, CM भूपेश का बड़ा ऐलान

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में नई नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियां पाने वालों को दी जाने वाली 70, 80, 90 प्रतिशत स्टाइपेंड की राशि को समाप्त कर दिया है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को नवा रायपुर में आयोजित राजीव मितान सम्मेलन में की।

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब नई नियुक्ति पाने वाले युवाओं को स्टाइपेंड की जगह पूर्ण वेतन मिलेगा। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हाल ही में नियुक्ति पाने वाले युवाओं को मुख्यमंत्री की इस घोषणा का लाभ मिल पाएगा या नहीं। आपको बता दें स्टाइपेंड समाप्त पर पूर्ण वेतन दिए जाने की लंबे समय से मांग उठती रही है।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच साल पहले जब राहुल गांधी जी आये थे तो उन्होंने कहा था कि ऐसी योजनाएं बनाएं जिससे आम आदमी को लाभ हो, आदिवासियों को लाभ हो, किसानों को लाभ हो। हमने ऐसी योजनाएं बनाई जिससे लोगों को लाभ हुआ। किसानों को लाभ मिला।

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस नहीं लेते। पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा हमारे साथ है। युवा राष्ट्र की संपत्ति है और इस ऊर्जा का सही उपयोग हमें करना है। हम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दे रहे हैं। हम लोगों को अधिकार संपन्न बनाते हैं। नेहरू जी से लेकर मनमोहन सिंह जी तक जब तक हमें अवसर मिला, लोगों को ताकत देने का काम किया है।