• 02/09/2023

अडानी मामले में बोले राहुल- PM जांच इसलिए नहीं कराते कि नतीजे से किसी और को नुकसान होगा

अडानी मामले में बोले राहुल- PM जांच इसलिए नहीं कराते कि नतीजे से किसी और को नुकसान होगा

Follow us on Google News

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शनिवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी से रिश्ते को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी को बताना चाहिए कि वे अडानी पर जांच क्यों नहीं कराते?

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और नरेन्द्र मोदी हिन्दुस्तान के 2-3 अरबपतियों के लिए काम करते हैं। दुनिया के सबसे बड़े फाइनेंशियल अखबार ने लिखा कि अडानी जो कि नरेन्द्र मोदी के करीब हैं उन्होंने हिन्दुस्तान से हजारों करोड़ रुपये बाहर देशों में भेजा। उन पैसों से स्टॉक मार्केट में अपने शेयरों का दाम बढ़ाया।

ऐसी क्या बात है कि नरेन्द्र मोदी अडानी की जांच क्यों नहीं करा रहे हैं। हिन्दुस्तान से जो पैसा बाहर गया वो किसका था। पीएम कोई जांच नहीं कराएंगे। अगर जांच का नतीजा निकल गया तो नुकसान अडानी का नहीं बल्कि किसी और का होगा। पीएम मोदी ने कहा कि, काला धन वापस आएगा। लेकिन उल्टा देश का धन बाहर जा रहा है। इंटरनेशनल न्यूजपेपर कह रहे हैं।

आदिवासियों के लिए हम ने पेसा कानून लाया, उनकी जमीनों की रक्षा की। आदिवासी का मतलब जो हिन्दुस्तान के असली मालिक हैं। जंगल पर, जल पर आपका हक बनता है। बीजेपी ने एक नया शब्द निकाला है वनवासी। इस शब्द का दूसरा मतलब है। हम चाहते हैं कि आदिवासी युवा जो भी सपना देखे उसे पूरा करें।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये देश में नफरत फैला रहे हैं। एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़वा देंगे, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़वा देंगे। एक जाति को दूसरी जाति से लड़वा देंगे। हमारा काम जोड़ने का है। मणिपुर आसाम ये जहां भी नफरत फैलाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता वहां जाकर मोहब्बत फैलाएंगे। भारत जोड़ो यात्रा से हमने जोड़ने का काम किया। हमारी यात्रा का मैसेज था सबसे पहले हम हन्दुस्तानी हैं।