• 12/11/2022

शाहरुख खान के बैग से मिला ये सामान, कस्टम के अफसरों ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका और फिर…

शाहरुख खान के बैग से मिला ये सामान, कस्टम के अफसरों ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका और फिर…

Follow us on Google News

बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अफसरों ने रोक लिया। तकरीबन 1 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद शाहरूख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को छोड़ा लेकिन उनकी टीम के बाकी सदस्यों को कस्टम के अफसरों ने रोके रहा।  शाहरुख के पास 18 लाख रुपये कीमत की महंगी घड़ियां और उनके कवर थे। इसके लिए शाहरुख खान को 6.83 लाख रुपये की कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी।

शाहरुख खान शुक्रवार को शारजाह से रात साढ़े 12 बजे के आसपास मुंबई पहुंचे थे। रात 1 बजे रेड चैनल पार करते ही शाहरूक और उनकी टीम को कस्टम के अफसरों ने रोक लिया। जांच में उनके बैग में Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे, Spirit ब्रांड की घड़ी और ऐपल सीरीज की घड़ियां मिलीं। साथ ही घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले।

एयरपोर्ट पर घंटे भर चली कार्रवाई के बाद शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को जाने दिया गया, लेकिन शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि और टीम के बाकी सदस्यों को रोक लिया गया। जानकारी के मुताबिक, शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि ने ही 6 लाख 87 हजार रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाई। घंटे भर की प्रक्रिया के बाद शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से जाने दिया गया। लेकिन उनके बॉडीगार्ड रवि और टीम के बाकी सदस्यों को रोक लिया गया।

यह सारी प्रोसेस होते-होते सुबह हो गई। टैक्स पटाने के बाद ही रवि और टीम के बाकी सदस्यों को छोड़ा गया। आपको बता दें शाहरुख अपनी टीम के साथ 11 नवंबर को एक इवेंट में शामिल होने के लिए प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से UAE पहुंचे थे। वहां वे शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 के 41वें एडिशन में भाग लिए।  उन्हें ग्लोबल आइकॉन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नरेटिव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

इसे भी पढ़ें : यहां 2000 साल पुरानी बुद्ध की मूर्ति हुई जब्त, विदेशी यात्री के सामान के जांच के दौरान हुई बरामद