• 08/10/2023

केन्द्रीय मंत्री EXIT गेट से मंदिर में प्रवेश पर अड़े, सुरक्षा गार्डों ने रोका तो नोंक-झोंक और धक्का-मुक्की

केन्द्रीय मंत्री EXIT गेट से मंदिर में प्रवेश पर अड़े, सुरक्षा गार्डों ने रोका तो नोंक-झोंक और धक्का-मुक्की

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस दफा यहां पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा दर्शन करने पहुंचे थे। गलत जगह से एंट्री करने पर वहां तैनात सुरक्षा गार्ड प्रभारी ने रोका तो मंत्री और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की की। इस दौरान वहां पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।

शनिवार 7 अक्टूबर को केन्द्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा आधा दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं और लोकल बीजेपी नेताओं के साथ मंदिर के निकास द्वार नंबर 1 से अंदर प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड प्रभारी नीरज ठाकुर ने उन्हें बाहर निकलने वाले इस गेट से अंदर जाने से रोका। उन्होंने मंत्री जी को गेट नंबर 2 से अंदर जाने के लिए कहा लेकिन मंत्री जी और उनके कार्यकर्ता उसी गेट से जाने पर अड़ गए।

वहां तैनात गार्डों और पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका तो उन लोगों के साथ धक्का-मुक्की की जाने लगी। इसी गेट से अंदर जाने पर अड़े मंत्री जी आखिरकार निकास द्वारा से ही प्रवेश किया। यह पूरी घटना गेट नंबर 1 पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बताया जा रहा है कि पिछले साल हुए हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। जिसके बाद मंदिर के प्रवेश द्वार और निकास द्वार को आने-जाने के लिए निर्धारित किया गया। मंदिर के गेट नंबर 1 को निकास द्वार बनाया गया है और बाकी के दो और तीन नंबर गेट से ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाता है। इसी वजह से मंत्री को गेट नंबर 1 पर रोका गया था और उन्हें गेट नंबर 2 से प्रवेश दिया जा रहा था। लेकिन वे नहीं माने और जबरदस्ती गेट नंबर 1 से ही मंदिर में प्रवेश किए।

मामले के बाद मीडिया बीजेपी नेता का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई भी इस मामले में बोलने से मना कर दिया।