• 24/03/2024

चार्जिंग के दौरान मोबाइल में धमाका, 4 बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर

चार्जिंग के दौरान मोबाइल में धमाका, 4 बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शॉर्ट सर्किट से चार्जिंग में लगा मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। इससे कमरे में आग लग गई और वहां मौजूद 4 बच्चे बुरी तरह झुलसस गए। बच्चों को बचाने पहुंचे दंपत्ति भी आग की चपेट में आ गए। इलाज के दौरान चारों बच्चों की मौत हो गई वहीं माता-पिता की हालत गंभीर है।

मामला मोदीपुरम की जनता कॉलोनी का है। मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा निवासी जॉनी अपनी पत्नी बबीता (37) और चार बच्चों सारिका (10) , निहारिका (8), गोलू (6) और कल्लू (5) के साथ मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में एक मकान में किराए पर रहता है।

पेशे से मजदूर जॉनी शनिवार शाम को घर पर ही था। दोनों पति-पत्नी रसोई में होली का पकवान बनाने में व्यस्त थे। जबकि बच्चे कमरे में खेल रहे थे। उसी कमरे में बिस्तर में रखा मोबाइल चार्जिंग पर लगा था। अचानक चार्जर में शॉर्ट सर्किट की वजह से धमाका हो गया और बिस्तर में आग लग गई।

बच्चों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। मोबाइल धमाका और बच्चों का शोर सुनकर माता-पिता रसोई से कमरे की ओर भागे। दोनों ने बच्चों को झुलसी हालत में बाहर निकाला। इस दौरान वो भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। घर से चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी दौड़े और पुलिस को इसकी सूचना दी।

सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान चारों बच्चों ने दम तोड़ दिया। वहीं जॉनी और पत्नी बबीता भी आग से बुरी तरह झुलस गई थी। बबीता को गंभीर हालत में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।