• 24/12/2022

ED BREAKING: ईडी के हत्थे चढ़ा एक और फरार कारोबारी, दफ्तर में किया सरेंडर

ED BREAKING: ईडी के हत्थे चढ़ा एक और फरार कारोबारी, दफ्तर में किया सरेंडर

Follow us on Google News

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छत्तीसगढ़ में लगातार कार्रवाई जारी है। ईडी के हत्थे अब एक व्यापारी चढ़ा है। ई़डी से बचने के लिए भागा-भागा फिर रहे कारोबारी पर जब केन्द्रीय जांच एजेंसी ने अपना शिकंजा कसा तो खुद ही उसने आकर सरेंडर कर दिया।

छत्तीसगढ़ में कोल परिवहन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रही ईडी के हत्थे एक और व्यापारी के जुड़े होने के कुछ अहम सुराग लगे। जिसके बाद ईडी व्यापारी के घर पर दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया। ईडी ने जब परिवार पर शिंकंजा कसना शुरु किया तो वह शनिवार को ईडी के दफ्तर पहुंच गया। कारोबारी का नाम निखिल चंद्राकर बताया जा रहा है। इसे सूर्यकांत तिवारी का करीबी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम व्यापारी से लगातार पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें ईडी ने मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें निलंबित IAS समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल हैं। सभी इस वक्त रायपुर जेल में बंद हैं। सौम्या चौरसिया 2 जनवरी तक न्यायिक रिमांड में जेल में बंद है। वहीं सूर्यकांत तिवारी, समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में हैं।