• 09/10/2023

Breaking: चुनाव आयोग आज करेगा तारीखों का ऐलान, दोपहर 12 बजे ECI की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Breaking: चुनाव आयोग आज करेगा तारीखों का ऐलान, दोपहर 12 बजे ECI की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Follow us on Google News

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) आज 9 अक्टूबर को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। आयोग आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। आयोग के ऐलान के बाद चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो जाएगी। माना जा रहा है कि नवंबर मध्य के बाद से दिसंबर के शुरुआती हफ्त तक चुनाव कराए जा सकते हैं। जिन राज्यों में चुनाव कराया जाना है, उनमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थाना, तेलंगाना और मिजोरम है।

इन पांचों राज्यों के चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। पांच राज्यों के चुनाव ही साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे। यही वजह है कि देश भर की निगाहें इन चुनावों पर टिकी हुई है। आयोग के अलावा पांचों राज्यों में होने वाले चुनाव की राजनीतिक दलों ने भी तैयारी पूरी कर ली है।