• 26/03/2024

रायपुर में इस बीमारी ने बढ़ाई टेंशन, 100 से ज्यादा हुई मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

रायपुर में इस बीमारी ने बढ़ाई टेंशन, 100 से ज्यादा हुई मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Follow us on Google News

रायपुर में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक 100 से ज्यादा मरीजों की हो पुष्टि हो गई है. लाभांडी में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया है. लोग गंदे पानी से हो डायरिया के शिकार रहे है.

संकल्प कॉलोनीवासियों का कहना है कि उन्होंने डेढ़ महीने पहले प्रदर्शन किया था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक नहीं जागे. कहा कि 15 दिन में सुधार नहीं होने पर नगर निगम जाएंगे. कॉलोनीवासी नगर निगम में जाकर रहेंगे.

लोकसभा के प्रत्याशी विकास उपाध्याय और कांग्रेस नेता पंकज शर्मा लाभांडी के डायरिया पीड़ित लोगों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे.जहां उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में बात की.

दोनों नेताओं ने संकल्प सोसायटी जाकर मरीजों के परिजन से भी बातचीत की. दोनों ने लापरवाही का आरोप राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर लगाया. कहा कि पहले से इसकी आशंका के बावजूद इतनी बड़ी लापरवाही कर आम जनता की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है.