• 22/02/2024

ED Raid: अब जाने-माने इस उद्योगपति के ठिकानों पर ईडी का छापा,

ED Raid: अब जाने-माने इस उद्योगपति के ठिकानों पर ईडी का छापा,

Follow us on Google News

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने देश के जान-माने उद्योग घराने हीरानंदानी ग्रुप के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। ईडी की टीम निरंजन हीरानंदानी के मुंबई और ठाणे सहित कई ठिकानों पर एक एक साथ दबिश दी।

ईडी ने यह कार्रवाई कथित तौर पर विदेशी मुद्रा उल्लंघन (FEMA) के मामले में की गई है। इसे लेकर ईडी की टीम हीरानंदानी के कई स्थानों पर पहुंची हुई है। हीरानंदानी ग्रुप की मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में कई रियल स्टेट परियोजनाएं हैं।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन पर बनी सहमति, इन सीटों पर लड़ सकते हैं चुनाव

कैश  फॉर क्वेरी मामले में आया था निरंजन के बेटे का नाम

टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़े कैश फॉर क्वेरी मामले में निरंजन हीरानंदानी के बेटे दर्शन हीरानंदानी सुर्खियों में आए थे। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर सवाल पूछने के बदले दर्शन हीरानंदानी से पैसे और महंगे उपहार लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इसकी लिखित में शिकायत की थी।

इसे भी पढ़ें: CBI Raid: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के ठिकानों पर CBI छापा, PM मोदी के हैं आलोचक