• 27/03/2024

आग: होली स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में लगी आग, मची अफरा-तफरी

आग: होली स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Follow us on Google News

बिहार के दानापुर-बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच कारीसाथ रेलवे स्टेशन के पास एक होली स्पेशल ट्रेन (Holi special train) में आग लग गई। दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसी कोच एम-9 में मंगलवार देर रात आग लग गई। आग लगने के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।

आग की सूचना मिलते ही रेलवे ही दोनों तरफ से ट्रेनों का परिचालन बंद कराया गया। ट्रेन को लूप लाइन में लिया गया और उसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। जिस एसी कोच में आग लगी थी उसे ट्रेन से हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि इस कोच में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था। घटना के बाद कई ट्रेनों को बीच में रोक दिया गया वहीं कई ट्रेनों का रुट परिवर्तन किया गया। हालांकि अब इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरु कर दिया गया है। रेलवे के अधिकारियों की टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है।

ट्रेनों के रूट बदले

जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद 13 ट्रेनों के रूट बदले गए। हमसफर एक्सप्रेस 22914, दानापुर-पुणे एक्सप्रेस 12150, पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 13201, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के परिचालन मार्ग में परिवर्तन किया गया।

मामले में दानापुर डीएम का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि रात में 12.30 से 12.45 बजे के करीब ट्रेन में आग लगने की खबर मिली। जब ट्रेन कारीसाथ से पार कर रही थी तो हमारे स्टाफ ने देखा कि एक बोगीी में आग लगी है। उसने इसकी जानकारी गार्ड को दी। आगे जाकर गाड़ी रुकी। बोगी को आइसोलेट किया गया। इसे ट्रेन से अलग किया गया। इसके बाद राज्य सरकार की मदद से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। इसके बाद आग पर काबू पाया गया।”