• 07/11/2022

आरक्षण का अध्ययन करने टीमों का गठन, IAS अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग राज्यों में जाएंगी अलग-अलग टीमें

आरक्षण का अध्ययन करने टीमों का गठन, IAS अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग राज्यों में जाएंगी अलग-अलग टीमें

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के फैसले के बाद आरक्षण को लेकर राज्य में उपजे हालातों से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अधिकारियों की टीम का गठन किया है। अधिकारियों की टीम उन राज्यों में जाएगी जिन राज्यों में आरक्षण 50 फीसदी से ज्यादा है। आईएएस अधिकारियों के नेतृत्व में बनी टीमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक जाकर वहां दिए गए आरक्षण का अध्ययन करेंगी। तीनों राज्यों से लौटकर अधिकारियों की टीम राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उस रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ में भी आरक्षण लागू किया जाएगा।

IAS शम्मी आबादी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम महाराष्ट्र जाएगी। आईएएस पी अन्बलगन के नतृत्व में भी 5 सदस्यीय टीम तमिलनाडु और IAS भीम सिंह की अगुआई में 6 सदस्यीय टीम कर्नाटक का दौरा करेगी।

महाराष्ट्र

  1. शम्मी आबिदी, आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग
  2. एस के सिंह अवर सचिव छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग
  3. प्रज्ञान सेठ उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग
  4. आरबी सिंह सेवा निवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश सामाजिक कार्यकर्ता
  5. भारत सिंह सेवानिवृत्त आईपीएस, सामाजिक कार्यकर्ता

तमिलनाडु

  1. पी अन्बलगन सचिव, छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग
  2. अंशिका पांडे अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग
  3. संजय गौरव संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग
  4. बीएल ठाकुर सेवानिवृत्त आईएएस सामाजिक कार्यकर्ता
  5. जीएस धनंजय सेवानिवृत्त आईएएस सामाजिक कार्यकर्ता

कर्नाटक

  1. भीम सिंह, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं
  2. पुलक भट्टाचार्य अवर सचिव छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग
  3. एवं जाति कल्याण विभाग सेवानिवृत्त सामाजिक कार्यकर्ता
  4. एआर नवरंग, अपर संचालक आदिम जाति
  5. एलएल नायक रिटायर आईएएस समाजिक कार्यकर्ता
  6. विक्रम लकड़ा रिटायर आईएफएफ