• 29/03/2023

बड़ी खबर: CG के पूर्व मंत्री पर ब्लैकमेल कर 91 लाख रुपये उगाही का आरोप, विधायक ने बैंक के दस्तावेज किए पेश, आरोप पर महेश गागड़ा बोले- मानहानि का करेंगे दावा

बड़ी खबर: CG के पूर्व मंत्री पर ब्लैकमेल कर 91 लाख रुपये उगाही का आरोप, विधायक ने बैंक के दस्तावेज किए पेश, आरोप पर महेश गागड़ा बोले- मानहानि का करेंगे दावा

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता महेश गागड़ा पर ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपयों की उगाही करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। ये आरोप बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने लगाया है। मंडावी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मंत्री पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए। मंडावी ने आरोप लगाया कि गागड़ा ने तेंदूपत्ता ठेकेदार को ब्लैकमेल कर 91 लाख रुपये वसूले और ये रकम अपने चाचा के खाते में किस्तों में डलवाई। इसके साथ ही ठेकेदारों की 8 गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया और पैसा नहीं देने पर ठेकेदारों को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। विक्रम मंडावी ने इन आरोपों के साथ बैक के कुछ दस्तावेज भी मीडिया के सामने पेश किए। वहीं इन गांगड़ा ने मंडावी के खिलाफ मानहानि का दावा करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने मंडावी को इन आरोपों को साबित करने की चुनौती भी दी है।

Also Read: दिल्ली का बदला कांग्रेस क्या छत्तीसगढ़ में लेगी? प्रदेश प्रभारी के इस बयान से उठने लगे सवाल 

मंडावी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महेश गागड़ा के साथ ही बीजेपी ने तेंदूपत्ता हितग्राहियों को भुगतान नहीं होने का आरोप लगाया था। विरोध प्रदर्शन कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की। जिसके बाद अफसरों के साथ बैठकर तेंदूपत्ता की राशि के भुगतान के संबंध में जांच किया। जिसमें मजदूरी का भुगतान हो जाने का पता चला। मंडावी ने कहा कि कुछ बड़े वाहनों की ढुलाई का भुगतान बचा है, जो कि जल्दी ही हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि महेश गागड़ा ने ठेकेदार से 91 लाख रुपये वसूले हैं।

Also Read: DA के बाद कर्मचारियों के लिए फिर आई बड़ी खुशखबरी, अब HRA में होने जा रहा है इजाफा, जाने कब और कितना बढ़ेगा

विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि महेश गागड़ा ने ठेकेदार को डरा-धमकाकर और ब्लैकमेलिंग कर पैसों की डिमांड की और अपने चाचा का अकाउंट नंबर 11521261288 दिया। जिसमें अलग-अलग तारीखों में और किस्तों में तकरीबन 91 लाख रुपये डाले गए। स्टेट बैंक में मौजूद इस खाते की पूरी जानकारी निकाल ली गई है। मंडावी ने पूर्व मंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि महेश गागड़ा अब ये बताएं की उन्होंने इन पैसों का क्या किया है?

Also Read: कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA पर हुआ फैसला, जानें खुशखबरी मिली या झटका

जांच कराएं – गागड़ा

उधर महेश गागड़ा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंडावी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे विक्रम मंडावी पर मानहानि का दावा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं 10 दिनों का मोहलत देता हूं, मुझ पर जो आरोप विधायक विक्रम ने लगाए हैं, उस मामले की जांच कराएं और साबित करें कि, मैंने किसी को डरा-धमका कर पैसा लिया है। जिसके खाते में पैसे गए हैं उसकी भी जांच हो कि किस कार्य के लिए उनके खाते में ठेकेदार ने पैसे डाले थे।

Also Read: ED Raid: CG में कोल के बाद अब शराब कारोबारियों, IAS, ढेबर परिवार, गैंगस्टर सहित कईयों के यहां ED का छापा, जाने कहां-कहां चल रही दबिश