• 24/11/2023

नेवी के 8 पूर्व अफसरों की सजा के खिलाफ भारत की याचिका स्वीकार, कतर की अदालत ने सुनाई थी फांसी की सजा

नेवी के 8 पूर्व अफसरों की सजा के खिलाफ भारत की याचिका स्वीकार, कतर की अदालत ने सुनाई थी फांसी की सजा

Follow us on Google News

भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अफसरों की मौत की सजा के खिलाफ कतर की अदालत ने याचिका को स्वीकार कर ली है। भारत सरकार द्वारा यह याचिका दायर की गई  है। जिस पर अदालत में जल्दी सुनवाई शुरु की जाएगी।

आपको बता दें कतर की एक अदालत ने 26 अक्टूबर को जासूसी के आरोप में भारतीय नौसेना के 8 अफसरों को मौत की सजा सुनाई थी। इन्हें अगस्त 2022 में इजराइल के लिए जासूस के रुप में काम करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अफसर डहरा ग्लोबल टेक्नॉलॉजीज और कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए काम करते थे।

जिन अफसरों को कतर की अदालत ने सजा सुनाई थी उनमें कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और नाविक रागेश हैं। इन्हें कतर की खुफिया एजेंसी ने 30 अगस्त को दोहा से गिरफ्तार किया था।