• 26/03/2024

बड़ी खबर: कांंग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ FIR, कवासी लखमा ने ऐसा क्या किया?

बड़ी खबर: कांंग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ FIR, कवासी लखमा ने ऐसा क्या किया?

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बस्तर सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। लखमा के साथ ही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्या के खिलाफ भी मामला पंजीबद्ध किया गया है। आचार संहिता उल्लंघन करते पाए जाने पर दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने रविवार शाम को होलिका दहन करने वाली समिति को नोट बांटने के मामले में कवासी लखमा के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी। जिसके बाद जगदलपुर कोतवाली में कवासी लखमा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य के खिलाफ लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 और इंडियन पेनल कोड की धारा 171 बी, 171 ग, और 171 ई, एवं 188 का अपराध दर्ज कर किया गया।

होलिका दहन समिति को 500-500 रुपये बांटे जाने की उनकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। जिसके बाद वन मंत्री केदार कश्यप ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने के लिए कहा था। जिला प्रशासन के अधिकारी ने इसे प्रलोभन की श्रेणी और आचार संहिता उल्लंघन का मामला मानते हुए 25 मार्च की देर शाम कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्या के खिलाफ कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में किसी प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर किए जाने का यह पहला मामला है। फिलहाल इस मामले में अभी तक कांग्रेस की ओर से किसी भी प्रकार का कोई बयान सामने नहीं आया है।