- 20/09/2022
ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, बूढ़ा पहाड़ छोड़कर भागे नक्सली


छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बलरामपुर में पुलिस जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां बूढ़ा पहाड़ से पुलिस के जवानों ने नक्सलियों को खदेड़ दिया है. नक्सली बूढ़ा पहाड़ छोड़कर भाग निकले हैं. 55 वर्ग किलोमीटर में फैले बूढ़ा पहाड़ पर पिछले 32 सालों से नक्सलियों का कब्जा था. झारखंड-छत्तीसगढ़ के जंगलों से घिरा इलाका नक्सलियों का अभेद्य दुर्ग बना हुआ था.
दरअसल, छत्तीसगढ़ और झारखंड के पुलिस जवानों ने मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान ज्वाइंट ऑपरेशन से जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. लिहाजा, नक्सलियों को बूढ़ा पहाड़ छोड़कर भागना पड़ा. बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों के लिए सुरक्षित ठिकाना माना जाता था.
बताया जा रहा है कि पुलिस के जवानों ने अभी भी बूढ़ा पहाड़ के पास डटे हुए हैं. यहां पहाड़ के पास ही जवानों ने एक अस्थाई कैंप लगाया है. इस अस्थाई कैंप में हेलीकॉप्टर के माध्यम से जवानों के लिए राशन पहुंचाया जा रहा है.
बता दें कि करीब एक महीने से चलाया जा रहा ऑपरेशन ऑक्टोपस पूरी तरह कामयाब रहा है. बूढ़ा पहाड़ की तमाम चोटियों पर अब पुलिस का कैंप है. शुक्रवार को पहाड़ पर वायु सेना का एमआई हेलीकॉप्टर उतारा गया. जवानों ने तालियां बजाकर जीत की खुशी का इजहार किया.
इसे भी पढ़ें: यहां 50 पतियों ने कर दिया अपनी जिंदा पत्नियों का पिंडदान, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप
इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं? कागज से नहीं बनता आपके जेब में पड़ा 2000-500 का नोट, एक क्लिक में जानिए सब कुछ
इसे भी पढ़ें: 43 की उम्र में 53 शादियां! शख्स ने कहा- मन की शांति और स्थिरता ढूंढ रहा था