• 25/03/2023

Promotion: शिक्षक प्रमोशन को लेकर मंत्री ने प्रमुख सचिव को पत्र लिख दिए निर्देश, कहा- पदोन्नति पश्चात पदांकन काउंसलिंग से करें

Promotion: शिक्षक प्रमोशन को लेकर मंत्री ने प्रमुख सचिव को पत्र लिख दिए निर्देश, कहा- पदोन्नति पश्चात पदांकन काउंसलिंग से करें

Follow us on Google News

रायपुर। प्रदेश में शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति के बाद पदांकन काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा को इस संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित कराने कहा है।

Also Read: रिश्वत लेने के बाद ASI ने पैरों पर गिरकर मांगी माफी, Video हुआ वायरल

स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा को जारी पत्र में कहा गया है कि विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अन्य माध्यम से पदोन्नति पश्चात पदांकन में शिकायतें प्राप्त होती है। विधानसभा में भी कुछ माननीय विधायकों ने यह तथ्य मेरे संज्ञान में लाया था। अतः यह सुनिश्चित करें की शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति पश्चात पदांकन काउंसलिंग के माध्यम से हो। इसके पश्चात आवश्कता वाली शालाओं में क्रमशः पदांकन किया जाए। पदोन्नति प्रक्रिया की मॉनिटरिंग सचिवालय एवं संचालनालय के अधिकारी करें। व्याख्याता, प्राचार्य संवर्ग में पदोन्नति की कार्यवाही भी इसी रीति से की जाए।

Also Read: Video: इंस्पेक्टर ने गर्ल्स हॉस्टल में की मारपीट, कहा- मेरे साथ सोना पड़ेगा, अधिकारियों के पास भी बिस्तर गरम करने जाना होगा