• 16/04/2024

UPSC का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप, देखिए लिस्ट

UPSC का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप, देखिए लिस्ट

Follow us on Google News

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 (UPSC Civil Services Result 2023 ) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने बाजी मारते हुए टॉप किया है। दूसरे स्थान पर अन्मेश प्रधान, तीसरे स्थान पर दोनुरु अनन्या रेड्डी, पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी पांचवे स्थान पर रहीं।

परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट घोषणा के तकरीबन 15 दिन बाद घोषित किए जाएंगे। इससे पहले इंटरव्यू की शरुआत 2 जनवरी से हुई थी। 9 अप्रैल तक अभ्यर्थियों के इंटरव्यू हुए।

आपको बता दें 1143 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिसमें से 180 उम्मीदवारों को आईएएस, 200 उम्मीदवारों को आईपीएस, 37 को आईएफएस के पद पर पोस्टिंग दी जाएगी। इसके अलावा 613 पद सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए और 113 पर ग्रुप बी ऑफिसर्स के भरे जाएंगे।

टॉपर्स लिस्ट

1- आदित्य श्रीवास्तव
2- अनिमेश प्रधान
3- डोनुरु अनन्या रेड्डी
4- पी के सिद्धार्थ रामकुमार
5-रूहानी
6-सृष्टि डबास
7-अनमोल राठौड़
8-आशीष कुमार
9-नौशीन
10-ऐश्वर्यम प्रजापति
11-कुश मोटवानी
12-अनिकेत शांडिल्य
13- मेधा आनंद
14-शौर्य अरोड़ा
15-कुणाल रस्तोगी
16अयान जैन
17-स्वाति शर्मा
18-वरदाह खान
19-शिवम कुमार
20- आकाश वर्मा