• 10/03/2024

अब इस पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, क्रिकेटर यूसुफ पठान सहित इन्हें दी टिकट

अब इस पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, क्रिकेटर यूसुफ पठान सहित इन्हें दी टिकट

Follow us on Google News

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने सभी 42 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिया है। टीएमसी महुआ मोइत्रा के अलावा इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान के साथ ही ‘बॉलीवुड के छन्नू’ शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया है। यूसुफ पठान को पार्टी ने बहरामपुर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मैदान में उतारा है। इसके साथ ही पार्टी ने सांसद नुसरत जहां का टिकट काट दिया है।

इन्हें दी टिकट

पार्टी ने जिन लोगों को टिकट दी है कोलकाता उत्तर से सुदीप बंदोपाध्याय, कोलकाता दक्षिण से माला राय, हावड़ा से प्रसून बंदोपाध्याय, डायमण्ड हार्बर से अभिषेक बनर्जी, दमदम से प्रो. सौगत राय, श्रीरामपुर से कल्याण बनर्जी, हुगली से रचना बंदोपाध्याय, बैरकपुर से पार्थ भौमिक, बारासात से डा. काकोली घोष दस्तीदार, आरामबाग से मिताली बाग, घाटाल से दीपक अधिकारी (देव), मिदनापुर से जून मालिया, बांकुड़ा से अरूप चक्रवर्ती, बर्धमान पूर्व से डा. शर्मिला सरकार, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, बर्धमान दुर्गापुर से कीर्ति आजाद, वीरभूम से शताब्दी राय, तमलुक से देवांशु भट्टाचार्य, बसीरहाट से हाजी नुरुल इसलाम, मथुरापुर से बापी हालदार, अलीपुरदुआर से प्रकाश चिक बराइक, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, रायगंज से कृष्ण कुमार कल्याणी, बालुरघाट से विप्लव मित्र, मालदह उत्तर से प्रसून बैनर्जी (पूर्व आईपीएस), मालदह दक्षिण से शाहनवाज रेहान, जंगीपुर से खलीलुर रहमान, बरहमपुर से युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर), मुर्शिदाबाद से अबू ताहेर खान, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, राणाघाट से मुकुटमणि अधिकारी, बनगांव से विश्वजीत दास, जलपाईगुड़ी से निर्मलचन्द्र राय, कूचबिहार से जगदीश चन्द्र बासुनिया, विष्णुपुर से सुजाता मण्डल खां, जॉयनगर (एससी) से प्रतिमा मंडल, मथुरापुर (एससी) से बापी हलदर, जादवपुर से सायोनी घोष, उलूबेरिया से सजदा अहमद, सेरामपुर कल्याण बनर्जी, हुगली रचना बनर्जी, कंठी से उत्तम बारिक, झारग्राम (एसटी) से कालीपाड़ा सोरेन, मेदिनीपुर से जून मालिया, पुरुलिया से शांतिराम महतो, बर्धमान पुरबा (एससी) से डॉ शर्मिला सरकार और बोलपुर (एससी) से असित कुमार मल का नाम शामिल है।