• 14/12/2022

कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में माता-पिता को खोने वाली अन्नू को मिलेगा 15 लाख, निर्माण कंपनी देगी क्षतिपूर्ति

कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में माता-पिता को खोने वाली अन्नू को मिलेगा 15 लाख, निर्माण कंपनी देगी क्षतिपूर्ति

Follow us on Google News

कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली लड़की अन्नू देवांगन को ब्रिज निर्माण कंपनी रॉयल इन्फ्रा कंस्ट्रू 15 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति राशि देगी। जिला प्रशासन ने हादसे के लिए कंस्ट्रकशन कंपनी को जिम्मेदार ठहाराते हुए अन्नू देवांगन की पढ़ाई लिखाई सहित अन्य जरुरतों के लिए 15 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया है। अन्नू को यह राशि देने का फैसला दुर्ग कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा और अभिषेक मीणा की हुई बैठक में लिया गया है।

कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा और एसपी ने निर्माण कंपनी के प्रबंधन से इसकी चर्चा की और उन्हें बच्ची को क्षतिपूर्ति राशि देने के लिए कहा। अधिकारियों ने प्रबंधन से कहा कि उनकी लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है। अब कंपनी अन्नू देवांगन की परवरिश और उसकी पढ़ाई लिखाई का पूरा जिम्मा उठाए।
इससे पहले निर्माण कंपनी को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पीयूष पाणी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ मामले में कंपनी के डायरेक्टर, प्रोजक्ट मैनेजर और प्रोजेक्ट हेड को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस अब जल्दी ही इनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। हादसे के बाद से सभी फरार बताए जा रहे हैं।
आपको बता दें 9 दिसंबर की रात 12 वर्षीय बेटी के साथ बाइक से रायपुर जा रहे दंपत्ति की कुम्हारी के निर्माणाधीन फ्लाईओवर से नीचे गिरने से मौत हो गई थी। इस हादसे में उनकी बेटी अन्नू गंभीर रुप से घायल हो गई थी। वहीं कुछ घंटे बाद एक इसी जगह से नीचे गिर गई। लेकिन एयरबैग खुलने से कार सवार की जान बच गई।