• 07/09/2022

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज होगा आगाज, राहुल गांधी ने पिता को अर्पित की श्रद्धांजलि

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज होगा आगाज, राहुल गांधी ने पिता को अर्पित की श्रद्धांजलि

Follow us on Google News

कांग्रेस की कन्याकुमारी से श्रीनगर की 5 महीने से अधिक समय तक चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा का आज से आगाज होने जा रहा है. राहुल गांधी तमिलनाडु में इसको हरी झंडी दिखाएंगे. यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर में खत्म होगी. यहां यात्रा शुरु होने पहले राहुल गांधी ने बुधवार सुबह अपने पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर पहुंचकर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

राहुल गांधी ने यात्रा की शुरुआत से ठीक पहले पूर्व प्रधानमंत्री के शहीद स्थल पर आयोजित प्रार्थना सभा के बाद राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद राहुल गांधी शाम को भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले कन्याकुमारी के विवेकानंद स्मारक के बाद महान संत तिरुवल्लुवर स्मारक स्थल, कामराज स्मारक और गांधी मंडपम में जाएंगे और फिर भारत यात्रा की शुरुआत करेंगे.

बता दें कि तटीय शहर कन्याकुमारी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की भव्य तैयारियां की हैं. शहर भर में कई स्थानों में पोस्टर लगे हैं. जिनमें तमिल भाषा में ‘राहुल गांधी आपका स्वागत है’ और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ लिखा है. ‘महात्मा गांधी मंडपम; तक झंडे व रंग-बिरंगे कागजों से सजावट की गई है.

गौरतलब है कि गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के पैदल यात्री के रूप में कन्याकुमारी से अन्य पैदल यात्रियों श्रीनगर जाएंगे. यात्रा करीब 5 महीने से अधिक समय तक चलेगी. जिसमें 100 यात्री कन्याकुमारी से, 100 यात्री संबंधित राज्य से एवं 100 यात्री अन्य उन राज्यों से शामिल होंगे जो भारत यात्रा के मार्ग में नहीं पड़ते हैं.