• 06/11/2022

खुफिया सूचना पर एयरपोर्ट में सांसद के बेटे की तलाशी, उतरवाए कपड़े और एक्सरे भी करवाया

खुफिया सूचना पर एयरपोर्ट में सांसद के बेटे की तलाशी, उतरवाए कपड़े और एक्सरे भी करवाया

Follow us on Google News

गोल्ड तस्करी के शक में केरल एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद के बेटे के कपड़े उतरवाए जाने और एक्सरे टेस्टिंग का मामला सामने आया है। मामले में सांसद ने केन्द्रीय वित्त मंत्री को चिट्ठी लेकर नाराजगी जताई है।

वित्त मंत्री को लिखी चिट्ठी में मुस्लिम लीग से राज्यसभा सांसद अब्दुल वहाब ने कहा कि 1 नवंबर को उनका बेटा शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट से तिरुवनंतपुरम पहुंचा। वहां उसके कपड़े उतरवाया गया और सामानों की चेकिंग की गई। इसके साथ ही उन्हें अस्पताल ले जाकर एक्सरे कराया गया, इस संदेह में कि कहीं उन्होंने सोना निगल तो नहीं लिया है या फिर अपने निजी अंगों में तो नहीं छुपा रखा है। एक्से जांच में भी कुछ नहीं मिला। सांसद के बेटे हैं बताने के बावजूद अधिकारी जांच करते रहे।

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब सांसद ने एक सार्वजनिक समारोह में इस वाकये को बताया। उन्हों ने कहा कि यह अपमानजनक और मानसिक पीड़ादायक है। अधिकारों का भी उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि तस्करों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए लेकिन सभी यात्रियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए।

मंत्री से शिकायत के बाद इस पूरे मामले में सीमा शुल्क आयुक्त ने जांच शुरु कर दी है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि विभाग को सूचना मिली थी कि इसी नाम का एक शख्स एयर अरेबिया की फ्लाइट से बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी कर रहा है।