• 17/07/2022

‘आप’ के प्रदेश प्रभारी तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे छत्तीसगढ़

‘आप’ के प्रदेश प्रभारी तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे छत्तीसगढ़

Follow us on Google News

रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा कल से प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर राजधानी रायपुर आएंगे। इस दौरान वे प्रदेश मे चलाए गए ग्राम संवाद कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे साथ ही जनहित के मुद्दों पर आगामी दिनों में किए जाने वाले अभियान को लेकर दिशा-निर्देश देंगे। इसे मिशन 2023 के रूप में भी देखा जा रहा है। आप पार्टी ने दावा किया इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी की एक अलग पहचान बनेगी और जनता का प्यार-आशीर्वाद भी पहले से बेहतर मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी संजीव झा कल शाम राजधानी रायपुर आएंगे और प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा उनके तीन दिवसीय प्रवास के दौरान कई महत्वपूर्ण बैठकें होनी है। इस बैठक में जनहित के मुद्दे जैसे भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य, शिक्षा को लेकर आप पार्टी द्वारा आगामी दिनों में शुरू किए जाने वाले अभियान को लेकर दिशा-निर्देश देंगे तथा रणनीति तय करेंगे। इसके लिए पार्टी लगातार तैयारी करते आ रही है। वहीं बैठक में पिछले एक माह में पार्टी द्वारा किए गए ग्राम संवाद कार्यक्रम की समीक्षा होगी।

इसे भी पढ़ें:टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा पत्र मिला ही नहीं

इस अभियान के तहत पार्टी ने राज्य के 10 हजार गांवों में अपना सांगठनिक ढांचा तैयार कर लिया है और करीब 1 लाख से अधिक नए सदस्य बनाए हैं। इसके अलावा राज्य के सभी विधानसभाओं में पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां की जा चुकी हैं। इसके लिए प्रदेश प्रभारी संजीव झा 19जुलाई को 90 विधानसभा के प्रदेश पर्यवेक्षकों की प्रदेश स्तरीय ग्राम संवाद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में विस्तृत चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति निर्देशित करेंगे। इसके उपरांत प्रदेश के जिला प्रभारी की बैठक में भी शामिल होंगे।

आप पार्टी ने दावा किया कि अब प्रदेश में पार्टी की स्थिति काफी बेहतर होगी। आने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से पार्टी को जनता का प्यार-आशीर्वाद मिलेगा और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की एक अलग पहचान बनेगी। उन्हेांने कहा कि जिस तरह से पार्टी में नए कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं और लोगों का प्यार मिल रहा है, उससे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में पार्टी प्रदेश के अंदर होने वाले विधानसभा चुनाव के अलावा अन्य स्थानीय चुनाव में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल साबित होगी।

इसे भी पढ़ें: नागरिकों में बूस्टर डोज लगवाने उत्साह नहीं, आगे बढ़ न जाए मुसीबत